वैज्ञानिक दृष्टिकोण और स्वभाव को विकसित करने तथा लोगों में सामान्य जागरूकता के निर्माण, अन्तर्निवेश एवं इसे बनाये रखने के उद्देश्य से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास की प्रस्तुति तथा उद्योग एवं मानव कल्याण में उन्हें प्रयोग में लाना
प्रमुख ऐतिहासिक वस्तुओं को प्राप्त करना, पुन: स्थापन करना और संरक्षण करना जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी और उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाए
विज्ञान शिक्षा और विज्ञान की लोकप्रियता के लिए विज्ञान संग्रहालय प्रदर्शों, प्रदर्शन उपकरण और वैज्ञानिक शिक्षण सहायक सामग्री का अभिकल्प, विकास और निर्माण करना
प्रदर्शनियों, संगोष्ठियों, लोकप्रिय व्याख्यानों, विज्ञान शिविरों और अन्य विविध कार्यक्रमों के आयोजनों द्वारा नगरों, शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों और आम लोगों की भलाई के लिए विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाना
विद्यालयों/महाविद्यालयों में दी जा रही विज्ञान शिक्षा को सम्पुष्ट करना और विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और कार्यकलाप की भावना को बढ़ावा देने के लिए स्कूल से बाहर के विभिन्न क्रिया कलापों को आयोजित करना
विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं उद्योग के विशिष्ट विषयों पर विज्ञान शिक्षकों / विद्यार्थियों / युवा उद्यमियों / तकनीशियनों / विकलांगों / गृहिणियों और अन्य लोगों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना
विज्ञान संग्रहालयों की योजना बनाने एवं आयोजन तथा संग्रहालय पेशे के लिए कार्मिकों के प्रशिक्षण में भी विश्वविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों, संग्रहालयों, विद्यालयों और महाविद्यालयों तथा अन्य निकायों को सहायता प्रदान करना
विज्ञान प्रदर्श और प्रदर्शन सामग्रियों के विकास हेतु केन्द्रों की स्थापना करना