राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (रा.वि.सं.प.) ने देश भर में फैले 26 विज्ञान संग्रहालय/केन्द्रों का एक नेटवर्क (व्यवस्था तंत्र) विकसित किया है। कोलकाता स्थित केन्द्रीय अनुसंधान और प्रशिक्षण प्रयोगशाला (के.अ.प्र.प्र.), पेशेवर प्रशिक्षण, अनुसंधान और विकास के लिए परिषद का मुख्य केन्द्र है । उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम अंचलों में विभाजित 26 केन्द्रों में 5 केंद्र राष्ट्रीय स्तर के हैं, जो इस प्रकार हैं- विज्ञान नगरी, कोलकाता; साइंस सिटी, कोलकाता को छोड़कर, अन्य राष्ट्रीय स्तर के केंद्रों के नियंत्रण में क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय/जिला-स्तरीय विज्ञान केंद्र हैं और उन्हें सैटेलाइट यूनिट्स (एसयू) कहा जाता है।